नहर का पुल बनवा रहे ठेकेदार की मनमानी रवैया की कारण अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टूटा हाई टेंशन विद्युत पोल

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

दर्जनों गांव हुए बिजली से वंचित

सुल्तानपुर।दियरा रोड पर सेमरी राजापुर में ठेकेदार द्वारा नहर का पुल बनवाया जा रहा है जिसमें ठेकेदार की तरफ से सही तरीके से रोड डायवर्जन ना देने के कारण और अपने मनमानी पूर्ण रवैया से रोड पर मिट्टी डालकर गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गया जिससे दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

अवरोध के लिए रोड पर डाली गई मिट्टी की वजह से किनारे से निकल रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हाईटेंशन लाइन के कई विद्युत पोल टूट गए। जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई और दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई इससे क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पुल भी मानक के अनुसार नहीं बन रहा है पुराने बेस पर ही नया पुल ढलाई की प्रक्रिया चल रही है जबकि पुराना पुल पुरानी क्षमता के अनुसार बना था अब रोड भी और चौड़ी हो गई है और नई क्षमता अनुसार गाड़ियां चलने लगी है।