अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना हलियापुर के प्रभारी निरीक्षक थाना हलियापुर मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.मनीराम रैदास पुत्र स्व0 बुधई व 2.पवन कुमार रैदास पुत्र मनीराम निवासीगण ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जिला सुलतानपुर को 02 प्लास्टिक की पिपियों में 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 01 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण मनीराम रैदास व पवन कुमार रैदास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता- 1.मनीराम पुत्र स्व0 बुधई व 2.पवन कुमार पुत्र मनीराम निवासीगण ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान- अभियुक्त का मकान बहदग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

बरामदगी का विवरण - 02 अदद प्लास्टिक की पिपिया में 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण व ।

गिरफ्तारकर्ता टीम –उ0नि0 सुखदेव सिंह

      कां0 पंकज यादव 

      कां0 कुमुद्र विश्राव 

      कां0 विवेक प्रसाद पाल

      कां0 रामबली 

वही थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त चंदन सोनी पुत्र नंदलाल सोनी निवासी कट सारी थाना कादीपुर सुलतानपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 567/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 07, थाना गोसाईगंज से 01, थाना कुडवार से 03, थाना चांदा से 04, कुल 15 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।