रिपोर्ट_ब्यूरो
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में शनिवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर्स के संघ के पदाधिकारियों द्वारा पेंशनर की समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। तत्क्रम में समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।
पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के सम्बन्ध में अनावश्यक विलम्ब के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिस पर सभी विभागों एवं विशेषकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रकरण को संवेदनशीलता पूर्वक शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पेंशनर एसोसिएशन द्वारा संघ के पदाधिकारियों के बैठक आदि के लिये विकास भवन में एक कक्ष उपलब्ध कराने की मांग की गयी। अन्त में सकारात्मक रूप से मीटिंग का समापन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।