रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल, जरूरतमन्दों को हर मदद का दिया आश्वासन।
- सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र हैं पुलकित सिंह।
सुल्तानपुर।विधानसभा से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह का क्षेत्रभ्रमण कार्यक्रम आज भी जारी रहा। इस दौरान वे सुल्तानपुर विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुये और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। शुरुवात पुलकित सिंह ने कटका मण्डल से की, जहाँ वे दोपहर में इस मण्डल के समस्त बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुये।
इस कार्यक्रम के बाद वे गुप्तारगंज के नीलकंठ गांव में गिरजा शंकर मिश्रा के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो परिवार वालों को बधाइयां दी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुलकित पैगूपुर खुनशेषपुर गांव में मोनू सिंह की बिटिया की शादी में शामिल हुए और बधाइयां दी।
यहां के बाद वे सकवा गांव पहुंचे जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह की लड़की की शादी में शामिल हुये। इसके बाद पुलकित पयागीपुर के गनपत सहाय कालेज पहुंचे और हिन्दू युवा वाहिनी के गिरीश मिश्रा की लड़की शादी में शामिल हो बधाइयां दी। यहां के बाद वे बन्धुवाकला के सोनबरसा गांव पहुंचे , जहां किसान नेता राम प्यारे वर्मा के यहां प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हो नवयुगल जोड़ी को शुभकामनाएं और परिवार को बधाइयां दी।
इसके बाद पुलकित पिपरी साईंनाथपुर पारिजात मैरिज लॉन महेश तिवारी की बिटिया में शामिल हो बधाई दी। इस दौरान पुलकित ने कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दी, वहीं जरुरतमंदो को मदद का भी आश्वासन दिया।