श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा में धूम धाम से मनाया गया

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
  • गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान व लंगर का आयोजन

सुल्तानपुर।गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर शहर के गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन दीवान व लंगर का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेका व लंगर छका ।

सप्ताह भर से गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें प्रभात फेरी नगर कीर्तन के आयोजन होते रहे गुरुवार को विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया जहां ज्ञानी जत्थे ने कीर्तन पेश किया दरबार साहिब विशेष रूप से सुगंधित फूलों से सजाया गया था |

जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका । वही इस अवसर पर रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारी गुरुद्वारे में पहुंच कर माथा टेक गुरु का आशीर्वाद लिया इस मौके पर सीमित की राष्ट्रीय अध्यक्ष जाया सिंह परविंदर जी,सिमरन जी,कंचन जी,गीता पाण्डे जी आदि टीम की पदाधिकारी मौजूद रही।विशेष रुप से कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह भाजपा के मंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह अशोक उपाध्याय राजेश तिवारी सभासद राजदेव शुक्ल गुरुद्वारा पहुंचे ।

 दरबार साहिब का आशीर्वाद लेते हुए लंगर में प्रसाद ग्रहण किया । दोपहर तक कीर्तन चलता रहा उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के बच्चे श्रद्धालुओं ने लंगर छका । व्यवस्थाओं में सरदार महेंद्र पाल सिंह सरदार बलदेव सिंह परमजीत सिंह रिम्पी सतपाल सिंह आतमजीत सिंह दर्शदीप सिंह लवी सलूजा गुरमीत सिंह जगजीत सिंह छंगू पप्पू सरदार समेत सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे ।