जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 71वां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ आयोजन।

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर  20 नवम्बर। जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 71वां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया। स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।

          मेले में 85 चिकित्सक,  389 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। इस मेले में 1805 लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया, जिसमें 755 पुरुष, 791 महिलाएं और 259 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 43 गोल्डन कार्ड बनाए गए,  630 की कोविड स्क्रीनिंग की गई तथा 52 आरटीपीसीआर किया गया। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।