रिपोर्ट_ प्रभजोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवाददाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- आज भी लगा सुल्तानपुर विधायक एव पूर्व मंत्री विनोद सिंह का जनता दरबार।
- फरियादियों की समस्यायों को निस्तारित के लिये संबंधित को किया गया निर्देशित।
सुल्तानपुर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज भी जनता दर्शन के जरिये क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुये और उनकी जन समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन अथवा पत्र लिखकर प्राथमिकता पर निस्तारण का निर्देश दिया। इसके साथ ही क्षेत्र से आये गरीबों को विनोद सिंह सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि इन योजनाओ के लाभ लेने में कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि उसे निस्तारित किया जा सके।
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे सरकारी स्तर पर संचालित योजनाओं को आम जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में सहभागिता करे। इस मौके पर जेल रोड सुल्तानपुर के निवासी सुनील कुमार गुप्ता, ग्राम टीकर के निवासी अखिल तिवारी, सराय मालिक के पूर्व प्रधान जगदीश चौहान, रामपियारे निषाद वरिष्ठ भाजपा नेता अपने समर्थकों तमाम लोग पहुंचे हुये थे।