800 कर्मी संपन्न कराएँगे निकाय चुनाव

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर।एक नगर पालिका व चार नगर पंचायत में होने वाले चुनाव को करीब 800 कर्मचारी संपन्न कराएंगे. इनकी तैनाती के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

नगर पालिका के 25, नगर पंचायत कादीपुर के 10, दोस्तपुर  के 11, कोइरीपुर 10 व लम्भुआ के 15 वार्ड हैं. यहां चुनाव के लिए क्रमश 28, 5, 7, 5 व 14 समेत कुल 59 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीँ नगर पालिका के लिए 104,  कादीपुर के लिए 10, दोस्तपुर के लिए 15, कोइरीपुर के लिए 10 व लम्भुआ के लिए कुल 23 समेत 162 मतदेय स्थल बनाए गए है. 

 दस फीसद अतरिक्त रखे जाएंगे कर्मी 

प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मियों की तैनाती की जाएगी. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने बताया की कुल 162 मतदेय स्थल पर चुनाव के लिए 648 कर्मी तैनात किये जायेंगे. 10 फीसद अतिरिक्त कर्मियों को रिजर्व रखा जाएगा, ताकि विषम परिस्थिति में इन कर्मियों की तैनाती की जा सके.