रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
स्वस्थ भारत के लिए हेल्दी आदतों को अपनाना जरूरी : डा०आरए वर्मा
सुलतानपुर।गोमती हॉस्पिटल के निदेशक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर पत्नी पल्लवी वर्मा सहित गोमती हॉस्पिटल परिवार ने प्रातःकाल कूरेभार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर डॉ वर्मा के उत्तम स्वास्थ्य के साथ लम्बी आयु की कामना की। साइकिलिंग कार्यक्रम में डॉक्टर वर्मा एवं पल्लवी वर्मा सहित गोमती हॉस्पिटल परिवार के 25 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था।गोमती अस्पताल के निदेशक डॉ आए वर्मा ने अपने जन्मदिन पर साइकिलिंग करने के बाद संदेश देते हुए कहा स्वस्थ भारत के लिए हेल्दी आदतों को अपनाना जरूरी है।उन्होंने कहा साइकिल चलाना ऐसी ही एक हेल्दी आदत है।जिससे एक साथ पूरे शरीर का व्यायाम होता है।उन्होंने कहा योग, एक्सरसाइज की तरह साइकिलिंग करना एक अच्छा शारीरिक व्यायाम है।
इससे दिल और फेफड़े दोनों स्वस्थ रहते हैं.उन्होंने कहा हेल्दी आदतों के माध्यम से हम एक स्वस्थ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे.7 वर्षीय आरुष ने भी 6 किलोमीटर साइकिल चलाया।कार्यक्रम में लालजी, डॉ सुमीत, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक समीर, राहुल,इंद्रजीत,प्रखर,आकाश ,संतोष,दिलीप,महेश,विनोद,अंकित,सौम्या,नेहा,सुनीता,विनय, सुरभित, अंबर, अभिषेक, देवमणि तिवारी सहित दर्जनों लोग ने प्रतिभाग किया।वही सवेरे से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।पार्टीजनों ने भी डॉक्टर वर्मा से भेंट कर उनको बधाई दी।आज बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, ज्ञान प्रकाश जयसवाल, बाबी सिंह सुनील वर्मा,आशीष सिंह रानू,अखिलेश जायसवाल,एलके दूबे,अरूण द्विवेदी, रत्नेश तिवारी रामकेश यादव आदि रहे।