रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।कोतवाली क्षेत् में . हनुमान सिंह के बेटी की खुशियां घर में धूम मचाई हुई थी, शनिवार को बेटी की डोली उठने वाली थी उसके 1 दिन पहले ही भाई की अर्थी उठ गई। पूरे घर में कोहराम सा मच गया है।गर्भवती बहू जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।बताया जा रहा है कि हनुमान सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह की शादी 3 वर्ष पूर्व नेहा सिंह हुआ था।
सत्य प्रकाश की पत्नी गर्भवती थी जिस को दिखाने के लिए सत्य प्रकाश डॉक्टर को गए थे दिखा कर लौट रहे थे कि अचानक जैसे ही अमहट चौराहे पर पहुंचे अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया।टक्कर लगते ही पति-पत्नी काफी दूर गिरे,बाइक ट्रक में खींची हुई काफी दूर चली गई।लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।महिला की हालत देखकर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।
सूचना मिली कि रात में सत्य प्रकाश की मौत हो गई। इस वारदात को देखकर पूरे इलाके में एक सनसनी फैल चुकी है।