KNIPSS में अंतरमहाविद्यालीय बॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 8 महाविद्यालयों में लिया प्रतियोगिता में हिस्सा।

सुल्तानपुर।शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा अर्न्तमहाविद्यालयीय वॉलीबाल महिला प्रतियोगिता के आयोजन का उत्तरदायित्व  कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर  को सौंपा गया था। वॉलीबाल महिला प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक 22 नवंबर 2022 को  प्रातः 10:00 बजे से संस्थान में आयोजित की गई ।  जिसमें कुल 8 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रो सुशील कुमार सिंह ने बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया एवं अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में डॉ कपिल राणा अवध विश्वविद्यालय अयोध्या  यूनिवर्सिटी कैंपस, डॉ ओबैद अख्तर, के .एन 

आई  सुल्तानपुर एवं निर्णायक की भूमिका में, मोहिनी पांडे कैंपस,दिनेश सिंह यू पी वॉलीबाल संघ ,स्वाति उपाध्याय अवध विश्वविद्यालय अयोध्या  यूनिवर्सिटी कैंपस, रमाकांत पांडे , यू पी वॉलीबाल संघ , अरुण कुमार सिंह  यू पी वॉलीबाल संघ रहे। उक्त प्रतियोगिता में फाइनल मैच देव इंद्रावती महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर एवं आवासीय परिसर, विश्वविद्यालय अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें देव इंद्रावती महाविद्यालय अम्बेडकरनगर 25-3 एवं 25-7 स्कोर लेकर विजेता घोषित हुई।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान उप प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार सिंह जी ने पर्यवेक्षक, निर्णायक एवं टीम मैनेजर सभी को आयोजन हेतु पुरस्कृत किया एवं खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया। अंत में आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा की एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।  समापन पर प्रो प्रवीण कुमार सिंह,अरविंद कुमार चौरसिया, विक्रम सिंह, एफ यू अंसारी अजीत, शिवशंकर नसीब अहमद , राजेश कनौजिया, एम जी एस इंटर कॉलेज आदि रहे। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी द्वारा उपलब्ध करवाई गई।