रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- क्षेत्रवासियों के यहां आयोजित कार्यक्रम में हुये शामिल, लोगों के सुख दुःख में शामिल हो कराया अपनत्व का अहसास।
सुल्तानपुर।पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में सुल्तानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद सिंह क्षेत्र में लगातार अपनी सक्रियता बनाये हुये हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने लोगों के यहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। शुरुवात बरेहता गांव से हुई जहां राम पदारथ के यहां तिलकोत्सव में शामिल हो परिवार को बधाई दी। इसके बाद वे चांदपुर सैदोपट्टी में भोला नाथ यादव के यहां लड़की की शादी में शामिल हो उसे आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही पुरखीपुर में शिव प्रसाद तिवारी के यहां लड़की की शादी में पहुंचे और आशीर्वाद देकर परिवार वालों को बधाइयां दी। इसके अलावा जूड़ापट्टी गांव में विनोद गौड़ के यहां लड़की की शादी में शामिल हो बधाई दी।
वहीं सराय गोकुल के रहने वाले एवं भाजपा कटका मण्डल उपाध्यक्ष सुदामा मिश्रा की लड़की की शादी में शामिल हो अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही महमूदपुर में संजय सिंह के यहां लड़की की शादी में, खैंचिला कला निवासी राकेश पाल के यहां लड़की की शादी में, तिवारीपुर में देव नारायण तिवारी के यहां लड़की की शादी में, और आरडीह हयातनगर के सत्यनारायण यादव की बिटिया की शादी में शामिल हो सभी को आशीर्वाद उज्जवज भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए परिवार वालों को बधाइयां दी।
इसके साथ ही दादूपुर में बिल्लू सिंह की मृत्यु पर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान आज के दौरे में विनोद सिंह ने जरूरतमन्दों को हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो वे हमेशा आप लोगों की मदद में तैयार मिलेंगे।