मोतिगरपुर सुलतानपुर माननीय हाईकोर्ट के बेदखली के आदेश पर प्रशासन ने चरागाह की भूमि से घर, गौशाला ढहाकर अतिक्रमण को हटवाया

रिपोर्ट_ परविंदर सिंह जिला संवाददाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • प्रसासन का चला बुलडोजर चारागाह और नवीन परती की जमीन पर मचा हा हा कार
  • दो सप्ताह के लिए दो लोगों को माननीय न्यायालय से मिली राहत

सुल्तानपुर|हाईकोर्ट के बेदखली के आदेश पर बुधवार को भादिला खानीपुर में चरागाह की भूमि पर प्रशासन ने बुलडोजर से पांच लोगों के घर, गोशाला ढहाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया। पांच को दो दिन में हटाने का अल्टीमेटम दिया

बुधवार को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के भादिला खानीपुर में एसडीएम संजीव यादव, तहसीलदार हृदयराम तिवारी,सीओ प्रशांत सिंह ने दोस्तपुर, कादीपुर,मोतिगरपुर भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर सहित गांव पहुंचने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। बेदखली की जद में आए लोगों ने घरों से सामान निकाल कर खुले आसमान के नीचे रख दिया था, गोवंशो को बाहर निकाल दिया था। प्रशासन ने शिव शंकर सिंह, रामप्रताप वर्मा, अशोक यादव,झपसू प्रजापति, मोनू  की चरागाह में बने घर और गोशाला को  बुलडोजर से ढहाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया अशिंक घर को गिरा लेने का प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है। तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने बताया अवैध तरीके से सरकारी संपत्ति कब्जा करने वालों के साथ प्रशासन शक्ति से निपटेगा तो वही बुलडोजर चलने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा