रिपोर्ट_ प्रभजोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवाददाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर |करौदी कला जिला अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा करौदी कला ब्लॉक के मगरसन कला ग्राम पंचायत मे बने अस्थाई गौशालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी पशु स्वस्थ पाए गए और गौशालय की साफ सफाई ठीक-ठाक देख कर जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता जी द्वारा दो और गऊ सेट पास करने का आदेश किया गया।
जिला अधिकारी महोदय ने वी डी यो गौतम कृष्ण यादव और ग्राम प्रधान राम सजन वर्मा को से बोलें आप लोगो ने गौशालय की साफ सफाई से हमें बहुत खुशी मिली। परीक्षण के दौरान सेक्रेटरी रामप्रवेश शाही पशु डॉक्टर विपिन यादव पूर्व प्रधान राम भवन वर्मा सफाई कर्मी महेंद्र कुमार दिलीप शिवप्रसाद केयरटेकर सावित्री देवी प्रदीप आदि लोग निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे