रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।अपना दल (एस) पार्टी के पूर्व में रहे *विधि मंच के प्रदेश सचिव स्व० शिवराम पटेल के निधन बाद आज पार्टी प्रदेश "अध्यक्ष" राजकुमार पाल व पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह उर्फ सोनू का काफिला सुल्तानपुर पहुँचा।जहा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश "अध्यक्ष" व पार्टी के वरिष्ठ नेता का माला पहना कर उनके जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया।
स्वागत बाद प्रदेश "अध्यक्ष" राजकुमार पाल व वरिष्ठ नेता संदीप सिंह सोनू और जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकचंद्रपुर (सर्वीपुर) गाँव मे स्तिथ पार्टी के पूर्व विधि मंच के प्रदेश सचिव स्व० शिवराम पटेल*के घर पहुँचा। जहा सभी ने शोकाकुल परिवार के साथ स्व० शिवराम पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित किया और साथ ही परिवारीजनों का ठाठस बांधते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर अतुल मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, राम सिंह, राजकुमार शर्मा विकास वर्मा, राहुल सोनकर, प्रवीण वर्मा, शिवलाल यादव, रामचंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।