उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तर पर एक दिवसीय दो जागरूकता शिवरों का किया जायेगा आयोजन।

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर 25 नवम्बर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तर पर एक दिवसीय दो जागरूकता शिवरों का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विषयक विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी।

          उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग करने हेतु ऐसे बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों उद्यम स्थापना हेतु रूचि रखने वाले व्यक्ति जैसे- आई0टी0आई0, पालीटेक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना नाम एवं पता, आधार नं0, मो0नं0, शैक्षिक योग्यता व ई-मेल से सम्बन्धित दस्तावेज इस कार्यालय में 12 दिसम्बर, 2022 तक या किसी भी कार्य दिवस में सायं 05 बजे तक जमा कर कसते हैं। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट डीएम आवास, कला भवन सुलतानपुर एवं कार्यालय दूरभाष नं0 9580503162 पर सम्पर्क कर सकते हैं।