रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। विधानसभा इसौली के बाजार इस्लामगंज से धम्मौर जाने को वाली जर्जर सड़क मार्ग को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस्लामगंज बाजार से धम्मौर को जाने वाली जर्जर सड़क पर आने जाने वाले राहगीर आएदिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। जिसे अविलंब दुरुस्त कराया जाए।उस सड़क मार्ग को दुरुस्त कराए जाने को लेकर पूर्व में भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। आज जिला अधिकारी से मुलाकात में जिला अध्यक्ष महमूद खान ने कहा कि उस जर्जर सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों से हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता रहता है। उस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि कहीं दो फिट तो कहीं डेढ़ फिट तक गड्ढे हो गए हैं , गिट्टियां उभरकर सड़क के ऊपर आ गई हैं।जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन कोई न कोई सवारी उस जर्जर सड़क मार्ग पर पलटी रहती है।उस मार्ग से सफर करने वाले ग्रामीण किसान , साइकिल सवार, बाइक सवार, बैटरी रिक्शा पर सफर करने वाले ग्रामीण प्रतिदिन गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। यदि उस जर्जर मार्ग की हालत जल्द नही सुधारी गई तो कभी भी उस मार्ग पर बड़ी घटना घटित हो सकती है।
आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए इस्लामगंज से सरकंडे डीह की क्षतिग्रस्त सड़क अतिशीघ्र बनवाई जाय। यदि उस जर्जर सड़क मार्ग को अविलंब ठीक कराने में सम्बन्धित विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई तो आम आदमी पार्टी सुल्तानपुर आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर जनांदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव राम विलास तिवारी, बौद्ध प्रांत सचिव अजीत श्रीवास्तव, इसौली विधानसभा प्रभारी अशफाक अहमद, कौसर खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।