मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार/घायल,

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ 

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा, मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार/घायल, अभियुक्त के कब्जे से अवैध तंमचा व कारतूस बरामद दिनाँक- 04/11/2022 को थाना लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत एक मूकबधिर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-403/2022 धारा 376,323,380 भादवि 92(डी) दिव्यांगजन अधिकार अधि0 बनाम पृथ्वीपाल पुत्र बुद्धुपाल निवासी पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना अनावरण एव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।

  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लमभुआ के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जमीनी सूचना एवं अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना लम्भुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/2022 धारा भा0द0वि0 सम्बंधित अभियुक्त की मकदूम जंगल में होने की सूचना मिली इस सूचना पर मकदूम जंगल में जब अभियुक्त की घेरा बन्दी की तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया जिसमें अभियुक्त के बाये पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है 

बरामदगी

1-पीडिता का मोबाइल

2-01 अदद अवैध तमंच 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस