रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।गोसाइगंज थाना क्षेत्र के सईदपुर ग्राम सभा में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सईदपुर गांव के अजमत खान के घर से सुबह लगभग 5 बजे अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी .जिस समय घर में आग लगी उस समय अजमत खान के घर वाले सोये हुए थे।आग की लपटें उठती देख उन्ही के घर की एक महिला की अचानक आँख खुली तो महिला ने शोर मचाया.।
शोर सुनकर घर वाले सभी जाग गये और गांव के ग्रामीण भी शोर सुन कर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड को भी फोन द्वारा सूचना दी गई.मगर फायर ब्रिगेड मोके पर नही पहोंची ग्रामीणों ने दुसरो के घरों में लगे नल व समरसेबल मशीन के जरिए काफी देर तक आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों का कहना है मोके पर अगर फायर ब्रिगेड पहोचती तो काफी नुकसान होने से बच जाता । आगलगी की इस घटना में लगभग लाखो रूपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।