ड्रिंक एंड ड्राइव में वाहन चालकों की हुई अल्कोहल जांच

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • नशे की हालत में मिला वाहन चालक, उप निरीक्षक यातायात अनूप सिंह ने वाहन से यात्रियों को उतार कर,परिवहन निगम की बस से भेजा अयोध्या
  • नशेबाज ड्राइवर के वाहन को यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने किया निरुद्ध

सुलतानपुर।एक तरफ यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस से लेकर आरटीओ तक पसीना बहा रहे है, तो दूसरी तरफ हम नही सुधरे गें की तर्ज पर वाहन चालक जुर्माना से लेकर अपने वाहन तक को अपनी गलतियों के वजह से सीज तक करवा रहे हैं, पिछले कई माह से सुगम यात्रा, सुरक्षित यात्रा को लेकर यातायात पुलिस अभियान चलाकर लोगों जागरूकता का पाठ पढा़ रही है, बावजूद इसके लोग अपनी ही जांन जोखिम में डाल रहे है।

 सबसे ज्यादा दुर्घटना का कारण ड्रिंक एंड ड्राइव बन रहा है फिर भी लोग शराब के नशे में वाहन चलाने में गुरेज नही कर रहे हैं, जिससे कारण यातायात पुलिस ने अब "रात में ड्रिंक एंड ड्राइव" पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है, बीती रात यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बस स्टाप स्थित वाहन चालकों के अल्कोहल की जांच शुरू की, जांच में जो भी वाहन चालक नशे की हालत में मिले उनके वाहनों को निरुद्ध किया गया, अनूप सिंह ने बताया की एक वाहन पर कई यात्री अयोध्या के लिए सवार थे, जब मैने ड्राइवर की जांच की तो उनके द्वारा नशा किया गया था, तत्पश्चात मैने यात्रियों को उस वाहन से उतार कर परिवाहन निगम की बस से अयोध्या भेजकर उक्त वाहन को निरुद्ध कर दिया, यातायात उप निरीक्षक ने बताया की ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान लगातार चलाया जाएगा, और नशे की हालत में मिलने वाले वाहन चालकों के वाहन निरुद्ध किये जाएंगे।