विधायक ने किया सिल्ट सफाई अभियान का शुभारंभ

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के शारदा सहायक खंड 16 से सफाई के लिए महुली माइनर का पानी बंद होने पर माइनरों की सफाई अभियान शुरू हो गया है। विधायक ने बल्दीराय में माइनर महुली से विरधौरा तक 5 किमी.की सिल्ट सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने रजवाहे का निरीक्षण भी किया।महुली माइनर की सफाई के लिए नहर का पानी रोका जाता है। इस दौरान क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत और सफाई कराई जाती है। 

इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सोमवार को बल्दीराय में महुली-विरधौरा माइनर की सिल्ट सफाई के कार्यो का फीता काटने के साथ फावडा चलाकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात रजवाहे का निरीक्षण किया। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य पारदर्शिता के साथ पूरा कराने के लिए निर्देशित किया,ताकि किसानों को फसलों की सिचाई में कोई परेशानी न आए।

इस मौके पर सहायक अभियंता धीरेन्द्र कुमार सिंह,जेई अर्जुन मौर्य,जेई अरविंद कुमार यादव, बीडीसी तनवीर आलम,बृजेश कुमार यादव,सज्जाद रहमान,वसीम अहमद,अजय यादव,अब्दुल्लाह खान,विनोद निषाद,लुकमान,राम नाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।