बल्दीराय के काँपा ग्राम सभा में भ्र्ष्टाचारी प्रधान का बड़ा कारनामा

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • लाखों के रिबोर सहित मिशन कायाकल्प,खड़ंजा रिपेयर व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप

सुलतानपुर । सूबे में भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कर रही हो लेकिन सुलतानपुर जिले में भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान के कारनामें ने भूचाल मचा दिया है, ग्राम पंचायत में रिबोर और मिशन कायाकल्प योजना में बिना धरातल पर काम कराये ही रुपयों का बंदरबांट कर लिया गया है मानो जिसे सरकार या प्रशासन का खौफ ही नहीं है। 

जानकारी के लिए बता दें ये पूरा भ्रष्टाचार बल्दीराय ब्लाक के काँपा ग्राम सभा का है जहां फर्जी रिबोर, मिशन कायाकल्प, खड़ंजा रिपेयर के नाम पर जमकर सरकारी धन को निकाला गया है और धरातल पर काम के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही के अलावा कुछ नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो 06 सालों में रिबोर के नाम पर इतना सरकारी धन निकाला गया है कि उतने में हर घर मे एक नल हो जाता। पंचायत चुनाव के पहले प्रशासक कार्यकाल में एडीओ पंचायत और सचिव द्वारा भी लाखों रुपये का फर्जी भुगतान किया गया है। मनरेगा जैसे कार्यों की अगर उच्चाधिकारी संज्ञान लें तो ग्राम प्रधान को भारी रिकवरी देनी होगी जिससे शाशकीय धन में बड़ा इजाफा हो सकता है। फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।