रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत बनमई ग्राम पंचायत में मत्स्य पालन के लिए आवंटित तालाब गाटा संख्या 36 ख ,एंव 122 ,एंव 261 /09756,262 /0.5600 हेक्टेयर दस वर्षीय मत्स्य पालन के लिए दिए गये पट्टे को इस लिए निरस्त कर दिया गया की तय समय सीमा पर उसका लगान नहीं जमा किया गया हैं 15700 रुपये की वार्षिक लागत पर स्वीकृति 22.06 .2016 को आवंटित किया गया था आज तक सुरेश सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह को आवंटित पट्टे की धन राशि जमा न करने के कारण 28.10.2022 निरस्त कर दिया गया,क्षेत्रीय लेखपाल आनलाईन दर्ज शिकायत पर अपनी आख्या लगाकर तहसीलदार को भेज दिया हैं आवंटित मतस्य पालन के लिए पट्टे के निरस्त होने के बाद भी उक्त जमीन पर छप्पर रखकर अपना कब्जा बनाया गया हैं ।।