महर्षि विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर में आज बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत गुरु पूजा के साथ हुआ तत्पश्चात प्रधानाचार्य जगत नारायण उपाध्याय गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती तथा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात विद्यालय के विभिन्न चारों सदनों की छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

नर्सरी से लेकर सेकंड क्लास तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रतिभाग किया, अनेक प्रकार के रूपों में सजे बच्चों ने धार्मिक एवं पर्यावरण की महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद चारों सदनों के सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा समस्त कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग जजों की टीम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इन कार्यक्रमों की तैयारी के लिए चारों सदनों के प्रमुखों ने बड़ी सूझबूझ के साथ टीम का गठन किया और तैयारी कराई। सभी प्रदर्शन बहुत ही सुंदर एवं ज्ञानवर्धक रहे।

 इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।