रिपोर्ट_ब्यूरो
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- शिकायत पर भड़के विधायक,बोले-ब्लैक लिस्टेड करा दूंगा कंपनी
सुलतानपुर।इसौली विधानसभा क्षेत्र में अस्सी लाख की लागत से बन रही सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सपा मोहम्मद विधायक ताहिर खान भड़क उठे। उन्होंने अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि ठेकेदार से कहिये सड़क गुणवत्ता पूर्ण बनाये। अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करा दूंगा।दरअस्ल ये पूरा मामला है कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत सुरजीपुर से मियां का पुरवा तक बन रही सड़क का।
क्षेत्र के बीडीसी समेत अन्य लोगों ने विधायक से शिकायत किया कि ठेकेदार गिट्टी के ऊपर रोलर चलाये बगैर ही डामर का लेपन करा दे रहा है। ऐसे में सड़क के बनते ही उखड़ जाने का खतरा है। कई एक शिकायत मिलने पर विधायक ताहिर ने पीडब्लूडी के संबंधित अधिकारी को फोन लगा दिया।विधायक ने बताया कि पीडब्लूडी निर्माण खंड 3 से सड़क का निर्माण हो रहा है। उक्त एक किमी लंबी सड़क करीब अस्सी लाख की लागत से बन रही। उन्होंने बताया कि क्वालिटी से समझौता नहीं होगा।अधिकारी को मौके पर भेजा है।