रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।ब्रांडेड कंपनी के बिक रहे नकली सामान।नगर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा।शहर में बड़े पैमाने पर बिजली कंपनी आर.के लाइट के बिक रहे नकली सामान। कंपनी अधिकारियों ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी। जांच में गभडिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिले फर्जी आर.के लाइट कंपनी के तार और उपकरण। नगर कोतवाली में दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा। नगर कोतवाली के गभडिया चौकी प्रभारी विकास गुप्ता बोले,विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर किया जाएगा और खुलासा।