रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिला कांग्रेस पार्टी इमरान अहमद जिला सचिव के पिता का 6 नवंबर देहांत हो गया था जो की पूर्व कांग्रेसी थे जिनका नाम प्यारे भाई था प्यारे पट्टी के रहने वाले थे
कांग्रेस पार्टी को 1960 में ज्वाइन किया था जो की पूर्व प्रधानमंत्री राजू गांधी जी की बहुत ही खास मित्रों में से एक व्यक्ति थे जो की 1962 में जिला की संघटन मंत्री थे ।उनका आज जिला कांग्रेस कमेटी में शोक सभा किया गया जो की कई कांग्रेसी जन मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक,डीसी पांडे, ओपी शर्मा, नफीश फारूकी, पूर्व पीसीसी हौसला प्रसाद भीम, पूर्व पीसीसी हरीश त्रिपाठी,जिला सचिव पवन मिश्रा नन्हे, सिराज सिद्दीकी अकेला,समर जीत यादव, मो नसीम,ब्लैक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी दुबेपुर, साहू प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।