चोरी के लगभग 12 घण्टे के अंदर थानाध्यक्ष मो० अकरम खान ने माल के साथ चोर को किया गिरफ्तार करौंदी कला

 रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।चोरी के लगभग 12 घण्टे के भीतर ही चोर पर पुलिस ने शिंकजा कसा।चोरी के माल सहित चोर को गिरफ्तार किया।दरअसल ये पूरा मामला करौंदीकला थाना क्षेत्र के गंगापुर गाँव के करीब का है।जहा पुलिस की माने तो कनवरल से करौंदीकला कस्बे को जाने वाली बस में दंपत्ति के साथ सोने चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला करौंदीकला थाने में दर्ज हुआ।

मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई करौंदीकला पुलिस थानाध्यक्ष मो० अकरम खान की अगुवाई में गठित टीम ने थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में दंपत्ति से हुई सोने चांदी के आभूषणों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया।वही दंपत्ति के साथ चोरी घटना को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार करते हुए उससे चोरी की सोने की एक लाकिट,दो सोने के नाक के कील,पाँच चांदी का पायल,ग्यारह चांदी के घुघरू को बरामद कर लिया है।पुलिस ने चलती बस में चोरी की सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चोरी हुए गहनों को पाकर कहा दंपत्ति के खुशियों का ठिकाना नही रहा वही दंपत्ति ने थानाध्यक्ष की सक्रियता मुझे इतनी जल्दी चोरी हुआ सामान मिला।अगर सब पुलिस वाले ऐसे काम करे जनता और पुलिस में एक मधुर संबंध होगा और सरकार का मित्र पुलिस का एजेंडा सही होगा।आपको बताते चले कि थानाध्यक्ष मो० अकरम खान ने जब से थाने की कमान संभाली है तब से दर्जनों अपराधियो को जेल भेज चुके है।थाना क्षेत्र में सक्रिय गश्ती व अपराध व अपराधियो पर पेनी नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष मो० अकरम खान जाने जाते है।इसी थाना क्षेत्र से तीन वारंटी भी गिरफ्तार हुए है।जिन्हें पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश किया है।