डेंगू के प्रकोप के बीच हसनपुर में नालियां कूड़ों से पटी

रिपोर्ट_ब्यूरो रिपोर्ट

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।शहर-गांव हर ओर बुखार से हाहाकार मचा है। डेंगू-टायफाइड व वायरल फीवर में घरों में लोग पड़े हैं। लेकिन नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल में भी साफ-सफाई ध्वस्त हो गई है। हसनपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है प्रधान से शिकायत की जवाब मिला इधर के लोगो ने हमें वोट नहीं दिया है।

 समाजसेवी मो.इलियास ने बताया कि शहर से 7 किमी दूर बसा गांव लखनऊ फोरलेन से महज 700 मीटर दूर पर हसनपुर है। इसका एक पुरवा है लोधेपुर। जहां महीने भर से साफ-सफाई नहीं हुई है। इस कारण नालियां कूड़ों से पटी हैं और मच्छरो का हमला भी बढ़ गया है। लोगो का जीना दूभर हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत व साफ-सफाई कराने के लिए प्रधान ओमप्रकाश यादव से कहा। जवाब मिला इस गांव के लोगो ने वोट नहीं दिया है। इसलिए मैं न कुछ कराया हूं न कराऊंगा। जनप्रतिनिधि के इस जवाब से लोग हतप्रभ हैं। वहीं गंदगी का वीडियो भी सामने आया है जिसने ग्राम प्रधान के कार्यों की पोल खोल दिया है।

हसनपुर में चल रहा घोटाले पर घोटाला

दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत हसनपुर गांव भ्रष्टाचार का केंद्र माना जा रहा है सफाई के लिए यहां पर कई सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन यहां पर आज तक सफाई कर्मी सफाई करते नहीं देखा गया है इतना ही नहीं फागिंग के लिए मद को भी डकार लिया जा रहा है सूत्रों का दावा है कि सफाई कर्मी और प्रधान जी में सांठगांठ है महीना पूरे ही होते ही सफाई कर्मी सफाई ना करना पड़े इसके एवज में प्रधान जी को लक्ष्मी भेंट कर देते हैं साथ ही साथ दवा छिड़काव का भी पैसा डकार लिया जाता है सूत्रों के मुताबिक जो भी विकास कार्य कराए गए हैं उसमें भी लंबा खेल किया गया है चर्चा है कि प्रधान जी यह कहते फिर रहे हैं की उन्होंने चुनाव जीतने के लिए बहुत पैसा खर्च किया है उनकी डीपीआरओ महोदय से अच्छी सेटिंग है कोई भी बाल बांका नहीं कर पाएगा



*क्या कहते हैं सीडीओ*


इस बाबत सीडीओ अंकुर कौशिक का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है टीम भेजकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी