गुरु नानक देव जी के 553वे प्रकाश पर्व पर निकाला सिख समाज ने नगर कीर्तन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर। श्री गुरु नानक देव जी के 553वे प्रकाश पर्व की खुशी में सिख समाज के लोगों ने नगर कीर्तन निकाला। कार्तिक पूर्णिमा को 8 को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है इसी की खुशी में सिख समाज के लोगो ने 6 नवंबर 22 को रविवार के दिन नगर कीर्तन निकाला 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती के लिए अखंड पाठ भी आज ही रखा गया है जिसकी समाप्ति 8 नवंबर को होगी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से चलकर नगर के विभिन्न इलाकों भाधमंडी चौक,पंचरस्ता,पंजाबी मार्केट, गंदानाला, डाकखाना, शाहगंज,से होते हुए वापस गुरद्वारा साहिब पहुचा। पंज प्यारों ने नगर कीर्तन की अगुवाई की और आकर्षण का केंद्र रहें।

रविवार को पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हाजिरी में नगर कीर्तन संपन हुआ। नगर कीर्तन में सिख समाज के सभी लोगों के साथ साथ हिंदू समाज था मुसलमान समाज के लोगो ने भी हिस्सा लिया। नगर कीर्तन के दौरान जगह जगह पर संगत के लिए लंगर का इंतजाम किया गया था जिसके बाद गुरुद्वारा पहुंचने के पश्चात गुरुद्वारे में कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया जिसके बाद साध संगत को लंगर वितरित किया गया।कार्यक्रम को संपन्न कराने में गुरचरन सिंह बग्गा , महेंद्र पाल सिंह, तजिन्दर सिंह, सुदीप पाल सिंह, लवी सलूजा, मनमीत सिंह व अन्य रहे। नगर कीर्तन के दौरान कोतवाल सुल्तानपुर और सभी थानों के थाना इंचार्ज नए कीर्तन को सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे ।