साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा फ्रॉड द्वारा पीड़ितों से गबन किये गये र 4,47,650 कराए गए वापस

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा फ्रॉड द्वारा पीड़ितों से गबन किये गये र 4,47,650 /- (चार लाख सैतालिस हजार छः सौ पचास रु0) कराये गये वापस साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके संदर्भ में 'श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशानुसार चलाए गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में 

1. आवेदक श्री वासुदेव यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी- पूरे मेड़ई का पुरवा, मजरा- खोखीपुर, थाना- बंधुआकला जनपद सुलतानपुर के क्रेडिट कार्ड खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाता को एक्सेस करके उनके खाते से 2,50,000 रू0 धनराशि की निकाल ली गई थी। 

2. आवेदिका रुही शबनम प्राथमिक विद्यालय परऊपुर II में सहायक अध्यापक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1,97,650 रु0 की फ्रॉड कर ली गई थी। जिसकी शिकायत उपरोक्त आवेदक/ आवेदिका ने साइबर सेल में की, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल सुलतानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक नोडल से पत्राचार कर पीड़ितों के र 4,47,650 /- (चार लाख सैतालिस हजार छः सौ पचास रु0) उनके खाते में वापस करा दिए गए । जिसके लिये पीड़ितों द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं साइबर सेल का आभार प्रकट किया गया ।

साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिये कॉल करें हेल्पलाइन नं0 1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर रजिस्टर्ड करें।

साइबर सेल टीम

1. निरीक्षक आलोक सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर

2. आ0 रविन्द्र कुमार साइबर सेल जनपद सुलतानपुर

3. आ0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर

4. आ0 अंकुर यादव साइबर सेल जनपद सुलतानपुर

5. आ0 अनुज सिंह साइबर सेल जनपद सुलतानपुर