रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान दो नफर अभियुक्त 1.श्रवण कुमार गौतम पुत्र बुद्धू गौतम उर्फ पुद्दु गौतम उम्र करीब 22 वर्ष 2. बुद्धू हरिजन पुत्र गिरधारी हरिजन उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम अमनाइकपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 182/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 199/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 के कब्जे से एक अदद मो0सा0 वाहन नं0 UP 44 Z 7774 ग्लैमर F1 जो बेचने के लिये ले जा रहे थे ।
तथा 530 रूपये नगद बरामद कर हिन्दुआबाद मार्ग से ग्राम सरसी की तरफ जाने वाले रोड से आज दिनांक 03.11.2022 समय करीब 7.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय जनपद सुलतानपुर भेजा गया है ।
बरामदगी –
1. 01 अदद मो0सा0 वाहन नं0 UP 44 Z 7774 ग्लैमर F1
2. 530 रूपये नगद
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.श्रवण कुमार गौतम पुत्र बुद्धू गौतम उर्फ पुद्दु
गौतम उम्र करीब 22 वर्ष नि0ग्रा0 अमनाइकपुर थाना करौंदीकला सु0पुर
2.बुद्धू हरिजन पुत्र गिरधारी हरिजन उम्र 18 वर्ष नि0ग्रा0अमनाइकपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त बुद्धू हरिजन पुत्र गिरधारी हरिजन नि0ग्रा0 अमनाइकपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष
1.मु0अ0सं0 122/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना करौंदीकला सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0 199/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना करौंदीकला सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
2. का0 परवेन्द्र सिंह थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
3. का0 आकाश यादव थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
वही 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना धम्मौर से 02, थाना चाँदा से 03, थाना दोस्तपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 02 , थाना बन्धुआकला से 01, कुल 11 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।