रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।थाना को0नगर पुलिस द्वारा बाइक चोरी कर उसके इंजन व चेचिस नंबरों को बदलकर नई बाइक पर पुरानी बाइक के नंबरों को अंकित कर सस्ते दामों में बेचने वाले 01 शातिर चोर अभियुक्त को 05 अदद चोरी के मो0साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
जनपद में चोरी की बाइकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने की सूचना थाना को0नगर पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस पिछले दिनों से ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना को0नगर पुलिस की एक टीम गठित की गई।
थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के अनावरण के लिये जमीनी सूचना विकसित करते हुए बघराजपुर मोड़ के पास से अभियुक्त राजेश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, उम्र- 20 वर्ष निवासी- रिवीपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब यह गाड़ी हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर की है। इस गाड़ी का कागज नही है। मैने प्रतापगढ़ से सत्यार्थ शापिंग हाल से 3-4 दिन पहले चुराया था। आज इसे मै बेचने के लिए सुलतानपुर आ रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
वाहन उपरोक्त के चोरी के संबंध में थाना कोतवाली सिटी प्रतापगढ़ मे मु0अ0सं0- 963/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि साहब मेरे पास चोरी की 3-4 से चार गाड़ियां और है जिसे मै और मेरे साथी अखलेश यादव पुत्र राम शबद यादव मिलकर कई जगह से चुराए हैं और जिसे हमने छुपाकर पर्यावरण पार्क के झाड़ियों में रखा है।
साहब मैं और अखिलेश यादव मिलकार जगह जगह से गाड़ियां चुराते और नंबर प्लेट बदलकर यहां छुपा के रख देते हैं तथा ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं यही हम लोगों का काम है अभी कुछ दिन पहले भी हम लोगों ने मिलकर डिस्कवर गाड़ी चुराया था, जिस छुपाने के लिए ले जा रहे थे उसने तेल खत्म हो गया तो वहीं छोड़ दिए। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का मो0साइकिलें बरामद की गई। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 1133/22 धारा 41/411/413/420/465 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का नाम व पता-
राजेश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, उम्र- 20 वर्ष निवासी- रिवीपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी-
1. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस मु0अ0सं0- 963/22 धारा- 379 भा0द0वि0 जनपद प्रतापगढ़
2. सुपर स्पेलेण्डर मु0अ0सं0- 540/22 धारा- 379 भा0द0वि0 जनपद प्रतापगढ़
3. सुपर स्पेलेण्डर ऑनलाइन ई एफआईआऱ- 595460/2020
4. सुपर स्पेलेण्डर ऑनलाइन ई एफआईआऱ- 018732/2021
5. डीस्कवर बिना नम्बर प्लेट मु0अ0सं0- 1117/22 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना को0नगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 आनंद प्रकाश श्रीवास्तव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 नियाजी हुसैन थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 मृदुल मयंक पाण्डेय थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
4. उ0नि0 विकास गुप्ता थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
5. हे0का0 अभिषेक मिश्रा थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
6. का0 नरसिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
7. का0 विशाल जायसवाल थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
8. का0 सूर्यप्रकाश थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
9. का0 सुभाष थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
10. का0 कलीम थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर