विधायक विनोद सिंह ने डेंगू महामारी से बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण इलाकों के लिए एक एक फागिंग मशीन की खरीद के लिये तत्काल अपने पास से 2 लाख 45 हज़ार करवाया उपलब्ध
  • बाकी के लिये विधायक निधि से सीडीओ को धन उपलब्ध करवाने के निर्देश।
  •  डेंगू महामारी से बचाव के लिये ग्रामीण इलाके में करवाई जा सके फागिंग।

सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह एक बार फिर आम जन को डेंगू महामारी से बचाने की मुहिम में शामिल हो गए है। डेंगू महामारी से बचाव के लिये विनोद सिंह ने आज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अगुवाई में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एक बैठक की। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है। प्रति स्वास्थ्य केन्द्र पर गर एक–एक फागिंग मशीन की आवश्यकता है। तत्क्रम में विधायक विनोद सिंह द्वारा 07 फागिंग मशीनों के क्रय हेतु एक फागिंग मशीन के मुल्य 35000/- रूपये की दर कुल 07 फागिंग मशीनों हेतु नगद 02 लाख 45 हजार रूपये डॉ0 लक्ष्मण‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया। वही अन्य 07 फागिंग मशीनों के क्रय हेतु विधायक निधि से पत्र सौपा। 

वही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर 05 फागिंग मशीन उपलब्ध होना बताया है‚ जिसके द्वारा रोस्टर तैयार कर शहरी क्षेत्र मे फागिंग का कार्य कराया जाना बताया गया है‚ जिस पर विधायक जी द्वारा 02 और फागिंग मशीनें तत्तकाल प्रभाव से खरीदने के निर्देश दिये और साथ प्रति नगर पंचायत में 02–02 फागिंग मशीने खरीदने हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी निर्देशित किया। 

साथ विधायक द्वारा प्रतिदिन नाला व डैम की प्रतिदिन रोस्टर तैयार कर सफाई करायी जाय। यही क्रम में यह भी निर्देश दिया कि दोस्तपुर‚ कादीपुर‚ कोईरीपुर‚ लम्भुआ‚ गोसाईगंज‚ जयसिंहपुर आदि घनी आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान देकर फागिंग कराया जाय‚ जिससे डेंगू मच्छरों से निजात दिलवाई जा सके। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के दौरान भी पूर्व मंत्री ने लोगों की वो मदद की थी जो पूरे प्रदेश में मिशाल बन गई थी।जनपद के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी प्रकार की रुकावट ना आने दे ऐसी दशा में तत्काल हमसे संपर्क किया जाए अवश्य उसका समाधान करेंगे।

 इस दौरान जिलाधिकारी सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व‚ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी‚ जिला मलेरिया अधिकारी‚ उप कृषि निदेशक ,जिला कृषि अधिकारी‚ जिला विकास अधिकारी‚ जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।