रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- बैठक में संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले अब लापरवाही नही होगी बर्दास्त।
- विधायक ने उठाई नगर क्षेत्र में फागिंग करवाने की जिम्मेदारी,
- गली मोहल्लों में ई-रिक्शे से फागिंग करवाने के निर्देश,खर्च खुद वहन करने का उठाया जिम्मा।
सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पहले तो बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर जिला प्रशासन को भी फागिंग मशीनें उपलब्ध करवाई और रोस्टर बनाकर प्रत्येक मोहल्ले की गली गली में फागिंग करवाने के निर्देश दिए। बावजूद इसके संबंधित विभागों के आलाधिकारियों की लापरवाही लगातार जारी है। इसी को लेकर विनोद सिंह ने आज विकास भवन के प्रेरणा सभागार में संबंधित विभाग के जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, नगर पालिका के अधिकारी, सभासद,पत्रकार, सहित तमाम लोग शामिल हुये। बैठक के।दौरान जब नगर क्षेत्र में फागिंग का रोस्टर जानना चाहा तो सभासदों ने क्रमवार फागिंग न होने की बात कही। जिसपर विधायक जी ने नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि जब मशीनें उपलब्ध हैं तो क्यों इतनी लापवाही की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मोहल्ले की गली गली में फागिंग करवाई जाय। जहां गाड़ियां न जा सकें वहां ई रिक्शे से फागिंग मशीनों को पहुंचाया जाए और छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें जो मजदूरों का खर्च होगा उसका वहन वे स्वयं करेंगे, लेकिन अब लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग कराए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रोस्टर वार प्रतिदिन फागिंग कर क्षेत्रवार सूचित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया अधिकारी, परियोजना निर्देशक डीआरडीए, अवर अभियंता नगर पालिका परिषद, आकाश जायसवाल नगर अध्यक्ष भाजपा, मंगरू प्रजापति, दिनेश चौरसिया, प्रवीण मिश्रा, अमूल बाजपेई, चंद्रप्रकाश चंदू सभासद, संतोष सिंह, उत्तम सिंह धनपतगंज, विपिन तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।