रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के बेलहरी स्थित चौरासी बाबा धाम पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा व उत्साह के बीच मनाया गया। धाम परिसर में लगने वाले मेला व भंडारे में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। दूरदराज से आए लोगों ने मेले में खरीदारी की। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बेलहरी के निकट गोमती नदी के किनारे पर स्थित चौरासी बाबा धाम पर सोमवार को आयोजित होने वाले मेले में हजारों लोगों ने शिरकत की। महीनों से व्यवस्था व मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए अनुयायी मंदिर पर जुटे थे। मेले के दौरान मंदिर में प्रसाद वितरण का कार्य देर रात तक जारी रहा। मेले में विधायक भाजपा नेता डॉ. आरए वर्मा, एसडीएम, एड एसपी,सांसद मेनका गांधी आदि ने पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलवार को देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, कूरेभार, व गोसाईगंज थाने की पुलिस तैनात रही।