रिपोर्ट_अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त बैठक।
- नगर क्षेत्र के वार्डों में दवाओं के छिड़काव न होने ही सभासदों की शिकायतों पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार।
- शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रूटीन बनाकर छिड़काव करने के दिये निर्देश।
- आगामी 8 नवम्बर को पुनः किया जायेगा निरीक्षण, होगी समीक्षा।
सुल्तानपुर।डेंगू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी एल रस्तोगी के साथ नगर पालिका परिषद एवं मलेरिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा, साफ सफाई और एंटीलार्वा छिड़काव की समीक्षा की। बैठक के दौरान ही सभासदों ने विधायक विनोद सिंह को अवगत कराया की पूरे नगर क्षेत्र में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका एवं मलेरिया विभाग निष्क्रिय बना हुआ है।
समय से मोहल्लों में छिड़काव नही किया जा रहा है। सभासदों की शिकायतों पर विधायक जी के पारा गर्म हो उठा और उन्होंने मौके पर ही जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को चेतावनी दी कि रूटीन बनाकर मोहल्ले में एंटी लार्वा छिड़काव किया। शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन छिड़काव किया जाय, ताकि डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके। विनोद सिंह ने साफ कहा कि आगामी 8 नवम्बर को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा।
साथ ही जो भी निर्देश दिए जा रहे इसकी समीक्षा की जाएगी और अगर लापरवाही मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, शशिकांत पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, दिनेश चौरसिया समेत तमाम नेता सभासद एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।