रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की पहल लाई रंग
- संबंधित विभागों ने आज से शुरु करवाया वार्डवार फागिंग अभियान।
- नगर पालिका के जरिये मोहल्लों से शुरू हुआ फागिंग कर कार्य।
- विधायक के प्रयास के बाद अब शायद जल्द मिल सके कोरोना की तरह डेंगू से भी क्षेत्रवासियों को निजात।
सुल्तानपुर।कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मदद कर चर्चा में आये तत्कालीन भाजपा नेता एवं वर्तमान सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह के प्रयास ने रंग लाना शुरू कर दिया है। डेंगू महामारी की रोकथाम के लिये निष्क्रिय हुये जिला प्रशासन को विधायक विनोद सिंह ने एक बार अल्टीमेटम क्या दिया सारा का सारा महकमा लाइन पर आ गया। आज से ही मोहल्लों में फागिंग अभियान शुरू कर दिया गया है साथ ही डेंगू महामारी को रोकने की कवायद की जाने लगी है।
गौरतलब हो कि पूर्व में विधायक एवं पूर्व मंत्री के लिखित और मौखिक निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन समेत तमाम विभाग पूर्णतया निष्क्रिय बना हुआ था। लेकिन कुछ होता न देख शनिवार को जब विधायक का पारा गर्म हो उठा और उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर जिला प्रशासन की कलई खोलनी शुरु की और साथ ही मुख्यमंत्री समेत शासन को अवगत कराने की बात कही तो जिला प्रशासन समेत तमाम संबंधित विभागों की हालत खराब हो गई।
देर शाम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में भी डीएम समेत तमाम संबंधित विभागों के साथ बैठक में विधायक विनोद सिंह में सीधे लफ्जों में इसकी शिकायत की थी। बहरहाल विधायक जी की बातों का असर हुआ और आज नगर पालिका के जरिये वार्डवार फागिंग का कार्य शुरू करवा दिया गया है, ताकि नगरवासियों को डेंगू से निजात दिलवाया जा सके।