श्रीमद् भागवत कथा महापुराण की कथा प्रारंभ निकली भव्य शोभायात्रा

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।मोतिगरपुर थाना अंतर्गत बेलहरी गांव में ओमप्रकाश तिवारी के यहां श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का शुभारंभ हुआ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं कन्याओं ने सर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाल l शोभा यात्रा बेलहरी के विभिन्न गांव में भ्रमण करते हुए पापर घाट गोमती नदी पंहुची जहां कलश में जल भरकर पुन: कथा स्थल वापस पहुंची l कथा व्यास श्री हरिनारायणाचार्य व्यासपीठ पर विराजमान होकर सप्ताह भर श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान करेंगे । 

सप्ताह के कार्यक्रम में देव पुरोहित महासभा के अध्यक्ष आचार्य प्रवीण तिवारी जिला संयोजक आचार्य अरुण तिवारी पंडित सर्वेश मिश्रा रितिक सिंह संदीप तिवारी प्रमोद तिवारी चंद्रशेखर पांडे धर्मदेव शुक्ला कृष्ण नरायन तिवारी समाजसेवी राहुल शुक्ला ब्लाक प्रमुख जयसिंहपुर इंद्रभान सिंह प्रधान सैकड़ों ग्रामसभा वासियों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए । यहां प्रथम दिवस की कथा में व्यास श्री ने कहा भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं। इसलिए सभी मनुष्यों को भागवत कथा का श्रवण अवश्य रूप करना चाहिए। भागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि पापयोनी में भटकती आत्मा भी इस कथा का रसपान करती है, तो उसे मुक्ति मिल जाती है । भगवान अवतार एवं परीक्षित के जन्म के प्रसंग में कहा, जो एक निष्ठ भगत होते है भगवान उनके साथ परछाई की तरह रहते है द्रौपदी का चीर हरण हांथी की पुकार इसका उदाहरण है । भीष्म उपदेश भीष्म मोछ व पाण्डवों के स्वर्गारोहण की कथा सुनाई ।

आगे कहा रहस्यमय अत्यन्त गोपनीय ब्रह्मतत्व वाला यह श्रीमद् भागवत पुराण बहुत पुण्यदायक पुराण हैं । इसके बारह स्कंध हैं । जिस प्रकार नदियों में गंगा, तीर्थों में काशी उसी प्रकार वेद शास्त्रों में भागवत पुराण का महत्त्व है । यह हिन्दू समाज का सर्वाधिक आदरणीय व पूज्य ग्रंथ है । द्वितीय स्कंध में योगधारण से शरीर त्याग और प्राकृतिक सृष्टि उत्पत्ति के बारे में बताया है । इसमें भी विष्णु भागवान् के 24 अवतारों का संक्षेप वर्णन है। श्रीकृष्ण के गुणों के बखान4में 4कहा गया है की उनके भक्तों की शरण लेने से यवन, किरात् हूण, कंक, पुलिन्द, पुल्कस, आन्ध्र,आभीर, और खस आदि तत्कालीन जातियाँ भी पवित्र हो जाती हैं।