पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर होगा मेधावियों का सम्मान

रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • पिछड़ा वर्ग महासभा ने "नेताजी" को दी श्रद्धांजलि

सुल्तानपुर।आज दिनांक 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा की बैठक कार्यालय सिविल लाइन सुलतानपुर में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नाथ वर्मा तथा संचालन शिवप्रसाद भार्गव एडवोकेट विधिक सलाहकार ने किया । बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने आगामी 23 अक्टूबर को पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा आयोजित होने वाले "छात्र सम्मान समारोह" की तैयारी बैठक के संबंध में गहन चर्चा की गई ।

उपस्थित सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त किया ।पिछड़ा समाज के मसीहा पूर्व रक्षा मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन 10 अक्टूबर के कारण आगामी 23 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब यह कार्यक्रम टल कर 22 नवंबर 2022 को आयोजित होगा।यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में नेता जी को भारत सरकार से भारत रत्न से सम्मनित करने की मांग भी रखा गया। कार्यक्रम से पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इसके उपरांत उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया। बैठक में समिति सदस्य उपस्थित रहे ।इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष 

माता प्रसाद प्रजापति ,जिला उपाध्यय तेरसराम पाल ,हाजी असफाक अहमद,श्याम लाल प्रजापति, श्याम बहादुर गुप्ता, देवता दीन निषाद ,सूर्यनाथ यादव ,नरेंद्र प्रताप निषाद ,वीरेंद्र प्रसाद मौर्य, महेश कुमार ,हरदीप प्रताप, रामदयाल

,रामसूरत मौर्या एडवोकेट, शिव प्रसाद भार्गव एडवोकेट, उमाशंकर, शिव प्रसाद ठेकेदार दुबेपुर, राम शंकर प्रजापति, बबलू यादव,अजीत शर्मा जिला उपाध्यक्ष (एमडब्ल्यूओ), रामकरण यादव रामदेव भार्गव,रवि शंकर प्रजापति आदि रहे।