ऐतिहासिक दुर्गा पूजा की जिले में चल रही विसर्जन शोभायात्रा

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। जिले की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा जो पिछले 1 सप्ताह से चल रही थी। बड़ी दुर्गा एवं मां काली की मूर्ति के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव समापन की ओर बढ़ रहा है। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान भक्तजन डीजे और गाजे बाजे के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बड़ी दुर्गा एवं काली माता के मिलन के पश्चात विधिवत पूजन अर्चन कर के विसर्जन शोभायात्रा को रवाना किया।

 इस दौरान आदि गंगा गोमती के पावन तट सीता कुंड पर स्थित विसर्जन स्थल पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही। विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं। विगत 1 सप्ताह से चल रहे सुल्तानपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन के जिले के तमाम सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा दुर्गा पूजा मेले में जगह जगह पर सुरक्षा चौकी स्थापित कर मेले में आए श्रद्धालुओं की मदद की जा रही थी। 

यह भी उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव पिछले पांच दशक से आयोजित हो रहा है प्रतिवर्ष यह अपने आयोजन का नया आयाम स्थापित करता है। दुर्गा पूजा मेले में जिले की प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्था काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष स्थान स्थापित किया था और इस दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा का मंच के द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता था। 

काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सतरंगी अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित करने का काम भी किया। विसर्जन शोभायात्रा के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक सभी मूर्तियों का विसर्जन नहीं हो पाया है उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक विसर्जन का काम चलता रहेगा। 

तहसील क्षेत्र के सेमरी बाजार, बगिया चौराहा, जयसिंहपुर, बरौंसा, विरसिंहपुर, पीढ़ी चौराहा, विरैता समेत अन्य जगहों पर सप्ताह भर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन विसर्जन के साथ शुरू हुआ । मा की प्रतिमाओं के विसर्जन में लोंगों का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा जिससे क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में रोड जाम हो गए।

सुलतानपुर जिले में दूसरे स्थान पर सेमरी बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद समितियों द्वारा डीजे व गाजे बाजे ,मनमोहक रोड लाइटों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां व नृत्य लोंगों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में शिव तांडव,मॉ काली,राधा कृष्ण समेत अन्य विभिन्न रूपों में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।