सांसद का दो दिवसीय दौरा,जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाएंगी चौपाल*

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • 16 व 17 अक्टूबर को प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर लगेगा जनता दरबार
  • सांसद श्रीमती गांधी पीएमजीएसवाई एवं आरईएस की लगभग 90 करोड़ लागत की कई सड़कों का करेंगी शिलान्यास

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 15 अक्टूबर को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 15 अक्टूबर को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना एवं आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें से होते हुए शाम 4:30 बजे संसदीय क्षेत्र के कूरेभार पहुंचेगी।श्रीमती गांधी के कूरेभार पहुंचने पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।इसके बाद श्रीमती गांधी रेप पीड़िता बीटेक छात्रा के घर सांत्वना देने जाएंगी।

तत्पश्चात श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी 16 अक्टूबर को सवेरे जनता दरबार लगाने के बाद सदर विधानसभा के मोतिगरपुर ब्लॉक अंतर्गत 1 दर्जन गांवों में आयोजित जन- चौपालों में जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगी। इस दौरान श्रीमती गांधी 11 वर्षीय रेप पीड़िता के घर सांत्वना देने जाएंगी।

17 अक्टूबर को श्रीमती गांधी प्रातः 10:00 डाॅ पवनेश मिश्रा, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पिता के निधन पर लक्ष्मणपुर मोहल्ले व प्रातः 10:15 बजे पूर्व मण्डल अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल के पिता के निधन पर उनके आवास फरीदीगली,सांवरिया भवन पर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।10:30 बजे श्रीमती गांधी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीएमजीएसवाई एवं आरईएस की लगभग 90 करोड़ लागत की 107 किमी• लम्बी एक दर्जन से अधिक सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगी।

तत्पश्चात श्रीमती गांधी दोपहर 12:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस - वें से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 16 व 17 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।