अम्बे मां के सामने महाराष्ट्र की शान संकुल ढोल के ध्वनि मैं भक्त हुए भाव विभोर
रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में विसर्जन की यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए अंबे माता पूजा समिति के 50 वर्ष स्वर्ण जयंती के अवसर पर मुंबई के ढोल ताशा ध्वज पाठक संकुल ढोल ने माता रानी के समक्ष अपनी उपस्थिति जाहिर कर सब भक्तों गणों को अपने ढोल ताशों के ध्वनि पर भक्ति के लिंग कर दिया सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा के समापन के समय महाराष्ट्र से आए लोगों ने सुल्तानपुर की पवित्र धरती पर माता रानी के समक्ष कुछ इस तरह से ढोल ताशों की ध्वनि बजाई ।
जिसमें सारे भक्तगण मां की भक्ति में लीन होकर झूम उठे यह पहला अवसर था जब सुल्तानपुर में स्वर्ण जयंती के मौके पर महाराष्ट्र मराठी ढोल जो कि महाराष्ट्र की शान है सुल्तानपुर के इतिहासिक धरती पर वस्तुत हुआ इस मौके पर संकुल ढोल के साथी मौजूद रहे सुल्तानपुर में सबसे पहले चौक में ढोल ताशों की ध्वनि ने पवित्रता का एहसास दिलाया उसके बाद जिसके बाद माता रानी विसर्जन की शोभायात्रा को निकल पड़ी वही महाराष्ट्र से आए साथियों ने सुल्तानपुर वासियों का दिल जीत लिया।
 इस मौके पर संकुल ढोल के वादक ऋषिकेश काले ,प्रजाकता येदके,मधु,हीना काले,सिद्धि भोसले अम्बे माता पूजा समिति के कार्यकर्ता समस्त जिला वासी उपस्थित रहे