जिले में पहली बार परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर एआरटीओ प्रवर्तन का चाबुक

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। प्रदेश में आएदिन हो रहा ट्रैक्टर हादसों को देखते हुए जिले में पहली बार जनपद के उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 3 अक्टूबर 2022 को उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन नन्द कुमार द्वारा अपने चेकिंग अभियान के दौरान हलियापुर 1, कोतवाली देहात 2, गोसाईगंज 2, वेलवाई 1, कूरेभार 1 कुल मिलाकर 7 ट्रैक्टर ट्राली का चालान किया गया। जिसके चलते जिले में ट्रैक्टर ट्राली चालको में हड़कंप सा मच गया।

    जिले में पहली बार ट्रैक्टर ट्राली पर इतनी बड़ी कार्यवाही को लेकर मीडिया द्वारा बातचीत के दौरान एआरटीओ प्रशासन नन्द कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जिले में विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के स्वामियों से अपील की गई थी, कि वो ट्रैक्टर ट्राली कृषि उपयोग के लिए निकाले हैं तो उसका प्रयोग उसी में करे। बावजूद उसके राष्ट्रीय राजमार्गो पर आएदिन ट्रैक्टर ट्राली कमर्शियल कार्यों में देखे जाते है। 

पिछले दिनों कानपुर व अन्य जनपदों में हुए हादसों को देखते हुए प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 7 ट्रैक्टर ट्राली का अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एआरटीओ प्रशासन नन्द कुमार ने मीडिया के जरिए जिले की जनता व ट्रैक्टर ट्रॉली मालिको से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवारियों को कत्तई न बैठाए और न ही सवारिया बैठे, अन्यथा मार्ग पर संचालित पाए जाने पर व कमर्शियल प्रयोग में पाए जाने पर उनके विरुद्ध चालान/निरुधीकरण की कार्यवाही की जाएगी।