रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।बीते सात अक्टूबर को लखनऊ से बीटेक ( इंजीनियरिंग) की पढाई कर रहे विद्यार्थी जो लखनऊ से शाम को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ से एक स्कॉर्पियो सवार दो व्यक्तियों ने विद्यार्थी को जयसिंहपुर पहुचाँनें के लिए लिफ्ट दे कर बैठा लिया। रास्ते में जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सून-शान जगह पा कर सामुहिक दुष्कर्म अपराध कर दिया। जिसका मुकदमा थाना जयसिंहपुर में पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सूरज पाण्डेय व रंजीत उपाध्याय की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना की आगे की जानकारी देते हुए बताया कि रंजीत उपाध्याय द्वारा घटना के दिन प्रयुक्त कपडे की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा घटना स्थल पर के जाया गया । जहाँ पर रंजीत उपाध्याय द्वारा घटना स्थल पर छुपाये हुए अपने अवैध असलह से भागने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा अपनी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग करनी पड़ी।
जिसमें रंजीत उपाध्याय को गोली लगी हैं। जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर पहुँचाया गया है। विवेचना के क्रम में अपराध में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो गाड़ी ,तमंचा और काफी सारे फॉरेंसिक एंव डिजिटल साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। इस पूरे मामले पर क्या कहते हैं एसपी सोमेन बर्मा आप भी सुने।