रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- जश्न में शामिल हुए कांग्रेसी मिठाई मिठाई खिला कर दी बधाई
सुल्तानपुर।बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की मतगणना के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे मल्लिका अर्जुन खड़गे की जीत पर जिले के दलित समुदाय में जश्न का माहौल दिखाई देने लगा । शहर के नया नगर इलाके में कांग्रेस के समर्थित परिवारों ने मल्लिका अर्जुन खड़गै की जीत पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया ।
बताते चलें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया आरंभ थी । मल्लिकार्जुन खड़गे और कद्दावर नेता शशि थरूर अध्यक्ष के लिए मैदान में थे । देशभर के लगभग 10 हजार डेलीगेट ने अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान किया । मल्लिका अर्जुन खड़गै को जहां 7897 वोट मिले वही शशि थरूर को लगभग 1000 प्रतिनिधियों ने वोट किया ।
जीत की खुशी के मनाने जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा,वरिष्ठ नेता हौसिला भीम, जिला महासचिव विजय पाल,हौंसला प्रसाद,ओमप्रकाश दूबे, अमित सिंह, महेश मिश्र, देवेन्द्र तिवारी, सिराज अकेला,जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज ,राम कुमारी शीतला साहू,प्रभात पाल, इमरान समेत दर्जनों नेता जश्न में शामिल हुए । दलित समुदाय के सिकंदर, छोटू आदि लोगों ने कांग्रेसियों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित होने पर बधाई दी ।