Knipss किकबाक्सिंग एवं पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट खेल कौशल हेतु सम्मानित किया गया

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।दिनांक 19.10.2022 को कमला नेहरू संस्थान किकबाक्सिंग एवं पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों को संस्थान प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह द्वारा इनके उत्कृष्ट खेल कौशल हेतु सम्मानित किया गया ।

 शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को गनपत सहाय पी.जी. कालेज सुलतानपुर में हुई अन्तर महाविद्यालयीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता 2022 में के.एन.आई.पी.एस.एस. के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान को गौरवान्ति किया जिसमें अर्जुन कुमार फुल कान्टेक्ट के (-91 कि.ग्रा.) भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता एवं विपिन कुमार प्वाइंट फाइट के (-79 कि.ग्रा.) भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 

दोनों खिलाड़ियों को आज दिनांक 19.10.2022 को के.एन.आई. परिसर के प्राचार्य श्री आलोक कुमार सिंह के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए संस्थान प्राचार्य नें कहा कि ऐसे ही आगामी समय में होने वाली प्रतियोगिता में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आवश्यकता है। इसी क्रम में दिनांक 16.10.2022 को सम्पन्न हुई अन्तर महाविद्यालयी में विजित खिलाड़ियों को भी प्राचार्य ने सम्मानित किया। इस खेल प्रतियोगिता में जमसीद खान ने (-93 कि.ग्रा.) भारवर्ग में कांस्य पदक एवं अंकित ने (-59 कि.ग्रा.) भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस मौके पर यू.पी. किक बाक्सिंग के अध्यक्ष नसीरूद्दीन, प्रो. प्रवीण कुमार सिंह, अरविन्द चौरसिया तथा विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।