डेंगू से जूझते हुए जिंदगी की जंग हार गया युवक

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।नगर के करौंदिया निवासी मोहम्मद रेहान (22)वर्ष पुत्र मुत्सर की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।परिजन उसके हैदरगढ़ लेकर पहुंचे थे कि तभी मोहम्मद रेहान ने दम तोड़ दिया।पता चला है सुल्तानपुर शहर के एक चिकित्सक ने उसका कई दिन इलाज किया था। 

डेंगू ने हर ली कई जिंदगी राम लखन सोनकर (64)व वर्ष मौत एक माह मालती उम्र(55) वर्ष मौत हुई बीते माह,जुली गुप्ता शास्त्रीनगर उम्र (38) वर्ष मौत हुई 16 अक्टूबर,बासित अब्बास पुत्र पूर्व प्रधान ज़ाकिर अब्बास उम्र (16) मौत 10 अक्टूबर,निवासी खैराबाद,जावेद उम्र (32) वर्ष निवासी गोसाईगंज,मौत 13 अक्टूबर,पल्लवी निषाद उम्र(16) ग्राम भोएँ,17 अक्टूबर को मौत,मोहम्मद रेहान (22)वर्ष करौंदिया 18 अक्टूबर। 

नोट'-न्यूज़ कलेक्शन परिजनों के बयान के आधार पर

कल है राम लखन की तेरहवीं

डेंगू रोग से जूझते हुए 10 दिन पूर्व राम लखन सोनकर की मौत हो गई थी।करौंदिया में कल उनकी तेरहवीं संस्कार है।सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण।मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।शहर के बढैय्यावीर निवासी डॉ डी.पी सिंह ने बताया कि शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान तेज़ बुखार,बहुत तेज़ सिर दर्द,आँखों के पीछे दर्द,उल्टी आना और चक्कर महसूस होना यह सभी डेंगू के लक्षण हैं।

 डेंगू से बचाव के उपाय चिकित्सक डॉ डी.पी सिंह एमबीबीएस एमडी फिजिशियन ने बताया कि पानी को किसी जगह इकठ्ठा होने से रोकें।मच्छरों को पनपने से रोकें।पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग।शरीर में पानी की कमी न होनें दें।