रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर। प्रदेश सरकार ने पेट का एग्जाम कराने हेतु 15,16 तारीख 2 दिन में 37 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम कराने का बीड़ा उठाया है, जो कि शायद सरकार द्वारा बहुत ही गलत निर्णय लिया गया। लगभग 37 लाख अभ्यर्थियों को सिर्फ 2 दिन में एग्जाम कराना शायद सरकार द्वारा एग्जाम कराने की खानापूर्ति करना मात्र है, क्योंकि सरकार ने उन 37 लाख अभ्यर्थियों के लिए ग्राउंड लेवल पर आकर बिना विचार किए 2 दिन में एग्जाम पूर्ण कराने का निर्णय लिया।
अब आलम यह है कि जनपद में अभ्यर्थियों का ताता लगा हुआ है बाहर से आए हुए अभ्यर्थियों को एक अनजान शहर में अपना परीक्षा केंद्र ढूंढने में नाको चने चबाने पड़ रहे हैं।
इस समस्या को देखते हुए घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने कल रात में ही बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाकर बाहर से आए हुए अभ्यर्थियों को उनका गाइड बन कर उनके परीक्षा केंद्रों के बारे में पूर्ण जानकारी दी एवं जिन अभ्यर्थियों को रात में रुकने की व्यवस्था चाहिए थी उन्हें नगर पालिका द्वारा संचालित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में रूकवाया गया,सुबह जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूर एवं जिस रास्ते पर साधन की असुविधा थी, वहां तक अपने प्राइवेट वाहन से पहुंचाया गया।
घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सभी सदस्यों को निस्वार्थ भाव से किए गए इस कार्य के लिए हम सराहना करते हैं।
इस मौके पर घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के नितिन मिश्रा, प्रहलाद गुप्ता,हर्ष खत्री, अनूप गुप्ता, सत्या, हिमांशु श्रीवास्तव, अम्बरीश मिश्रा, सत्यम सिंह , असद, अभिनव सिंह , गुड्डू सचिन , राघवेंद्र सिंह, सुयश आदि कई सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से कार्य किया।