रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
सुल्तानपुर।ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे अयोध्या मंडल के कमिश्नर नवदीप रिणवा व डीआईजी एपी सिंह ने केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत वार्ता कर प्रशासन द्वारा किए गए सहयोग व व्यवस्थाओं की हकीकत जानी । दोनों अफसरों ने केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण कुमार अग्रवाल सह संयोजक अनिल द्विवेदी व संजय तिवारी के साथ बैठकर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर विस्तृत चर्चा की ।
समिति के पदाधिकारियों ने 1959 से चली आ रही दुर्गा पूजा महोत्सव की विस्तृत जानकारी अफसरों के सामने रखी और समय समय पर समारोह की भव्यता पर भी प्रकाश डाला । जहां पीडब्ल्यूडी बिजली विभाग स्वास्थ्य महकमा व पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध संसाधनों से बेहतर व्यवस्था दिए जाने को लेकर सभी अधिकारियों का आभार जताया । वही नगर पालिका की दुर्गा पूजा महोत्सव में बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूदअपेक्षित सहयोग न मिलने पर कड़ी आपत्ति जताई ।
अयोध्या मंडल के कमिश्नर नवदीप रिणवा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अन्य जिम्मेदारो के महोत्सव में लापरवाही बरते जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ईओ को जमकर फटकार लगाई और दुर्गा पूजा महोत्सव में अव्यवस्था होने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी । कमिश्नर को रुख को देखकर अधिशासी अधिकारी सकते में आ गए और कहा पालिकाध्यक्ष का अपेक्षित नही मिल रहा ,हर कार्य को साफ साफ मना करती हैं ।
अफसरों का कड़ा रुख देखकर साफ-सफाई को लेकर श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने सफाई महकमे के सभी कर्मचारियों को कड़ा निर्देश देते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू कराई । देर शाम सभी वार्डों के कर्मचारी पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द सफाई करवाते दिखाई दिए । सोमवार को दुर्गा पूजा से संबंधित सड़कों की आनन फानन मे
पैचीग व दीवानी न्यायालय के पूर्वी छोर पर नाली निर्माण का भी कार्य शुरू कराया। वहीं केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के नगर संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने सभी पूजा समितियों से डीजे का शोर कम करने पंडाल के इर्द-गिर्द आग से सुरक्षा के उपाय करने बड़ी समितियों के अपने 15 से 20 वालंटियर तैयार करने भीड़ भाड़ कंट्रोल करने के लिए मेले के दौरान तैयार रहने भंडारो व जागरण की जानकारी समय से समिति के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है ।
उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले नगर संचालन समिति की सदस्यों व पदाधिकारियों को बताने का अनुरोध किया ।